रामपुर बघेलान: सतना नदी के पास स्थित ढाबे में कुत्ते द्वारा प्लेट चाटने का वीडियो हुआ वायरल, इसी प्लेट में लोगों को परोसा जाता है खाना
सतना नदी के पास काके ढाबे में घुसकर एक कुत्ता के प्लेट चाटने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है । ढाबे के जिस बर्तन में ग्राहकों को खाना परोसा जाता है उन्हीं बर्तनों को कुत्ते के चाटने से लोगों की जान सासत में पड़ सकती है । वायरल वीडियो सोमवार की रात 1130 बजे का बताया जा रहा है ।