लावड़ चौकी क्षेत्र के जेनपुर मार्ग स्थित विवाह मंडल के पास एक नीलगाय का बच्चा जख्मी हालत में मिला उधर से गुजर रहे किसानों ने जब उसको तड़पते देखा तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचित किया बजरंग दल दीपक सैनी के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे दल के लोगों ने 112 नंबर को सूचित किया