पशुपालन निदेशालय सभागार में शुक्रवार शाम करीब चार बजे 32 हजार किसानों के खाते में 15 करोड़ 63 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित किया गया। इस मौके पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की मौजूद रहीं। इस दौरान कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि वर्ष 2024-25 में 18 हजार किसानों को मोटे अनाज की खेती पर प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया गया था।