आगरा: दयालबाग निवासी धीरज जैन परिवार के साथ वेस्ट अफ्रीका के कैमरून में फंसे, वीडियो बनाकर मदद की लगाई गुहार
Agra, Agra | Nov 20, 2025 दयालबाग के धीरज जैन परिवार संग कैमरून के डुआला में गंभीर संकट में फंसे हैं। सदगुरु टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी ने उन पर नकदी लूट का झूठा आरोप लगाकर नौकरी, पासपोर्ट व वीजा छीन लिया। ड्राइवर के बयान बदलने से धीरज पर आरोप मढ़ा गया। प्रताड़ना, धमकियों और आर्थिक संकट से पीड़ित परिवार ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई।