चिनिया: चिनीयां में जंगली हाथियों ने महिला को कुचला, सड़क न होने से हुई परेशानी, सिस्टम की नाकामी से कंधों पर उठी लाश
चिनीयां थाना मुख्यालय के चिरका गांव स्थित चारों तरफ जंगलों से घिरे आमाटोली में गुरुवार की देर रात इंसान और जंगल के टकराव ने एक दर्दनाक कहानी लिख दी। जंगली हाथियों के झुंड ने टोला में धावा बोलते हुए 50 वर्षीय गीता देवी (पति – प्रभु कोरवा) को बेरहमी से पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात अचानक हाथियों का झुंड आमाटोली में घुस आया..