बारा थाना क्षेत्र के ललई श्रीतारा के पास आज सोमवार सुबह समय लगभग 7:00 बजे के आसपास राखड़ लदी डंफर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। की थोड़ी ही देर में पीछे से आ रही आईसर पिकअप भी अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटी। वही घटना को देख स्थानीय लोगों के भीड़ जुट गई। फौरन मौजूद लोगों ने दोनों चालकों को बाहर निकाला गया और देखा गया कि दोनों चालक बाल-2 बच गए।