चंदौली: बबुरी में ट्रक ने बिजली पोल को मारी टक्कर, 70 घरों की बिजली गुल, विभाग ने शुरू किया मरम्मत कार्य
चंदौली जनपद के बबुरी में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि एक अज्ञात ट्रक ने बिजली खंभे को टक्कर मार दी, इस दुर्घटना से खंभा टूट गया और तार जमीन पर बिखर गए। जिससे बबुरी रोड से दुर्गा इंटर कॉलेज मार्ग तक लगभग 70 घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना मिलते ही बबुरी पावर हाउस के जेई, एसडीओ तथा कर्मचारी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए।