कोल: नीवरी मोड़ पर मुहर्रम जुलूस में छड़ी निकालते समय हुआ हादसा, करंट की चपेट में आए 3 युवक, एक की मौत, दूसरा ICU में एडमिट
अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के नीवरी मोड पर मोहर्रम जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा एक निजी अस्पताल के आईसीयू में एडमिट बताया गया है। दरअसल, आज रविवार को हर तरफ मोहर्रम जुलूस निकाला गया। मोहर्रम जुलूस के दौरान लोग मातम मनाते हैं, और ताजियों के साथ-साथ अलम की ऊंची छड़ी लेकर जुलूस के दौरान चलते हैं।