टिहरी: चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे-34 दूसरे दिन भी पूरी तरह बंद, यातायात व खाद्यान्न सामग्री ठप
टिहरी जनपद के चम्बा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे-34 भिनू में वॉशआउट होने अौर नागणी,बगड़धार दूसरे दिन नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद है। बीआरओ नेशनल हाईवे को खोलने में जुटी हुई है वाहनों की आवाजाही के लिए और खाद्यान्न सामग्री सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है।