मेकर संक्रांति के अवसर पर दान पुण्य की परंपरा को निर्वहन करते हुए समस्तीपुर में किन्नर समाज ने मिसाल पेश किया है. स्थानीय किन्नर समाज के मुखिया सह मुन्ना किन्नर के चेला सपना किन्नर व उनकी टीम ने शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में सैकडों जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया.