किरतपुर: बिरौल-गंडौल हाईवे स्थित पुनाछ चौक के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन की ठोकर से किरतपुर खैसा गाँव की महिला की मौत हो गई
दरभंगा जिला के बिरौल-गंडौल हाईवे स्थित पुनाछ चौक के पास मंगलवार की शाम तेज रफ्तार से जा रही पिकअप वैन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई। मृतका किरतपुर अंचल के खैसा गांव की रहने वाली ललिता देवी बताई गई है। घटना के विरोध में लोगों ने बहरामपुर चौक के पास हाईवे को जाम कर दिया। इससे यातायात घंटों बाधित रहा। सूचना मिलते ही मृतका ललिता देवी के घर पर कोहराम मच गया।