अम्बाला: पुलिस की दो महिला मुलाज़िम नंगे पांव कई दिनों से नगर कीर्तन में कर रही हैं सेवा, नगर कीर्तन बराड़ा पहुंचा
Ambala, Ambala | Nov 23, 2025 पुलिस में तैनात दो सगी बहाने नगर कीर्तन में 11 नवम्बर से नंगे पांव सेवा कर रही है और लगातार नगर कीर्तन के साथ चल रही है नगर कीर्तन बराड़ा पहुंचा जहां सभी ने इन दोनों बहनों की काफी तारीफ की उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि दोनों सगी बहनें किस तरह नंगे पांव सेवा कर रहे हैं