मेदिनीनगर (डालटनगंज): मेदिनीनगर में आरबीआई का वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, सतर्कता और वित्तीय जागरूकता पर चर्चा
भारतीय रिजर्व बैंक,रांची कार्यालय ने “अप-लिफ्ट” के अंतर्गत बुधवार शाम 4 बजे तक मेदिनीनगर के कुमारेश इंटरनेशनल बीएड कॉलेज के छात्रों तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मेदिनीनगर में स्वयं सहायता समूह प्रमुखों के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन किया। दोंनो कार्यक्रम में आरबीआई रांची के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने भाग लिया।