पटेरा: पटेरा ब्लॉक के टपरिया गांव के पास खेत में मिली मूर्ति, शुरू हुई पूजा-अर्चना
Patera, Damoh | Nov 9, 2025 पटेरा ब्लॉक के टपरिया गांव के पास एक खेत में कृषि कार्य के दौरान प्राचीन समय की मूर्ति के अवशेष निकले किसी देवी प्रतिमा के सिर जैसी आकृति करती निकालने के बाद ग्रामीणों द्वारा मूर्ति के अवशेष की पूजा अर्चना शुरू कर दी गई आज रविवार दोपहर 2:00 बजे तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई स्थानीय लोगों ने अधिकारियों पुरातत्व विभाग से इनकी संरक्षण की मांग की।