शाहकुंड: सजौर थाना क्षेत्र के दासपुर गांव में खेलने के दौरान भाव पोखर में 9 वर्षीय से बालक की डूबने से हुई मौत।
सजौर थाना क्षेत्र के दासपुर गांव में भाव पोखर में खेलने के दौरान 9 वर्षीय बालक अमित कुमार की डूबने से मौत हो गई। अमित कुमार अपने दोस्त के साथ भाव पोखर के पास खेल रहा था इसी दौरान डूब गए। सूचना पर सजौर थाना पुलिस पहुंचकर सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही घर वाले का रो-रो कर बुरा हाल है