कन्नौज: कन्नौज शहर के बोर्डिंग ग्राउंड के पास स्थित चर्च में रविवार को हुई प्रार्थना, महिलाओं ने गाया यह गीत
कन्नौज शहर के बोर्डिंग ग्राउंड के पास स्थित चर्च में रविवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मसीह लोगों के साथ प्रार्थना की गई। इस अवसर पर प्रार्थना की शक्ति के बारे में जानकारी दी गई, जिसके बाद यीशु के वचन को सुनाते हुए महिलाओं ने गीत गाया। प्रभु की आराधना में लीन मसीह के लोगों का विश्वास है । परमेश्वर की प्राप्ति का यह सच्चा मार्ग है।