रामगढ़: शिप्रा कल्याण समिति, ग्लोबल फाउंडेशन और स्वयंसेवकों ने शिप्रा नदी में सफाई अभियान चलाया, करीब 800 क्विंटल कचरा निकाला
बाल दिवस के मौके पर शुक्रवार को शिप्रा कल्याण समिति, ग्लोबल फाउंडेशन और स्वयंसेवकों ने शिप्रा नदी में सफाई अभियान चलाया। संकल्प लिया, कि नदी को साफ रखने के लिए हमेशा प्रयास किए जाएंगे। काली मंदिर से देवी मंदिर के पास तक सफाई कर नदी से करीब आठ सौ क्विंटल कचरा निकाला गया।