रानीश्वर: मसानजोड़ डेम के पास नहर पक्कीकरण में अनियमितता और सरकारी आवास पर कब्जे के विरोध में ग्रामीणों ने काम रोका
रविवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसानजोड़ डेम के वयांनतट नहर से रंगालिया तक की वितरणी केनाल के पक्कीकरण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और निर्माण को बंद करवा दिया। आरोप है कि संवेदक हरदेव कंस्ट्रक्शन ने सिचाई विभाग के भवन में सीमेंट व अन्य सामग्री रखकर उसे कब्जा कर लिया है। लगभग 15 करोड़ रुपये की इस परियोजना...