जल संसाधन विभाग के कोसी योजना पर नगर पंचायत का 4.86 करोड़ रुपया सेवा शुल्क ( होल्डिंग टैक्स ) बकाया हैं. जिसको लेकर नगर प्रशासन के द्वारा लगातार प्रपत्र भेजा जा रहा हैं. जानकारी देते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी देवर्षि रंजन ने बताया कि पिछले कई सालो से जल संसाधन विभाग के शीर्ष कार्य प्रमंडल, कौशिकी भवन, डोमेट्री व अतिथिशाला पर नगर पंचायत का होल्डिं