सर्व हिन्दू समाज मण्डल के तत्वावधान में आगामी 18 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य हिन्दू सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में हिन्दू सम्मेलन समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के प्रमुख संत-महात्माओं से भेंट कर उन्हें सम्मेलन में पधारने का औपचारिक निमंत्रण दिया। महंत श्री शंकरदास जी महाराज तथा श्री हरिदास जी महाराज से भेंट कर आमंत्रित किया।