मिल्कीपुर: बिरौली झाम मोड के पास बाइक और साइकिल में हुई टक्कर, दो घायल, एक व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया
घटना बुधवार दोपहर के आसपास की बताई जा रही। खांडासा - कुमारगंज मार्ग पर बिरौली झाम मोड के पास साइकिल व बाइक में टक्कर हो गई। घटना में बाइक व साइकिल चालक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को 100शैय्या अस्पताल कुमारगंज ले गई। शाम चार बजे डाक्टरों ने बताया, कि बाइक सवार की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया।