अमड़ापाड़ा प्रखंड के आलूबेड़ा स्थित डीबीएल पचवारा सेंट्रल कोल माइंस की ओर से सोमवार 2 बजे करीब परियोजना क्षेत्र के आमझरी गांव में सीएसआर योजना के तहत कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कंपनी के लाइजनिंग मैनेजर जे.पी. राय, संजय दास, प्रिंस कुमार, राजेश कर्ण और सीएसआर कर्मी मनोज मोदक ने बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे।