जगदीशपुर: शंकरपुर दियारा समेत 7 गांव मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे, गंगा पार कर शहर पहुंचते हैं 20000 लोग
शहर के ठीक पीछे बसे शंकरपुर दियारा समेत 7 गांव आज भी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहा करीब 20000 आबादी वाले इस इलाके में गंगा नदी पार कर शहर पहुंचना आज भी किसी चुनौती से कम नहीं है विश्वविद्यालय के समानांतर बहने वाली गंगा इस क्षेत्र को पूरी तरह कटाव और बाढ़ की मार के बीच अलग-थलग कर देती है इन गांवों के लिए आवाजाही का एकमात्र सहारा नाव है, स्कूली बच्चे भी नाव की