जगाधरी: साडोरा के वार्ड नंबर 9 में स्ट्रीट लाइट और नालियों की व्यवस्था सही न होने से परेशान है कॉलोनी वासी#Jansamasya
वार्ड नंबर की जो की महिलाओं का कहना है कि कालोनी में स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से लोगों को रात के समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं नालियों के ऊपर रखे ढक्कन भी पूरी तरह से टूटते हैं जिसमें गिरकर लोग हादसे का शिकार होते हैं। वही जो है बीमारी फैलने का भी डर है शिकायत पर भी कोई समाधान नहीं हो रहा।