भंडरिया: 25 साल बाद पिता-पुत्र का हुआ मिलन, प्रशासन की पहल से कंजिया मदगडी गांव में बिखरा परिवार फिर जुड़ा
पति-पत्नी के बीच का विवाद कभी-कभी ऐसे मोड़ पर पहुंच जाता है कि पूरा परिवार बिखर जाता है।गढ़वा जिले से सामने आई यह कहानीइसी सच्चाई को बयां करती है।करीब 25 साल पहलेपति-पत्नी के विवाद मेंएक पिता ने अपने कलेजे के टुकड़े,अपने बेटे कोसंपत्ति और जायदाद तक से बेदखल कर दिया।मामला भंडरिया थाना क्षेत्र केकंजिया-मदगड़ी गांव का है।