ताखा: ताखा ब्लॉक के समथर गौशाला में 1 गाय की मौत, 4 गाय मरणासन्न, व्यवस्था पर सवाल, अधिकारियों की लापरवाही उजागर
Takha, Etawah | Jan 11, 2026 *ताखा ब्लॉक के समथर गौशाला में 1 गाय की मौत, 4 गाय मरणासन्नः व्यवस्था पर सवाल, अधिकारियों की लापरवाही उजागर* आपको बताते चले ताखा ब्लॉक की समथर ग्राम पंचायत स्थित गौशाला से सामने आई तस्वीरों ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन तस्वीरों में एक मृत गाय और 4 मरणासन्न बेसहारा गाय दिखाई दे रही है, जो गौशाला के कुप्रबंधन को उजागर करती है।