घनसाली: दोनी-समनगांव मोटर मार्ग का लोक निर्माण विभाग ने सर्वेक्षण कार्य किया शुरू, शासन से मार्ग निर्माण की मिली स्वीकृति
ग्यारह गांव एवम भिलंग पट्टी को जोड़ने वाले दोनी- समनगांव मोटर मार्ग का लोक निर्माण विभाग घनसाली द्वारा सर्वेक्षण कार्यय शुरू किया गया।मार्ग को शाशन से स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीणो ने विभाग के साथ मिलकर सर्वे किया।ग्रामीण उमराव सिंह रावत एवम भगवान सिंह चौधरी ने मार्ग निर्माण के लिए प्रयास करने के लिए भिलंगना क्षेत्र विकास समिति व ग्राम प्रधानों का आभार जताया