बिंद्रानवागढ़ गरियाबंद: इंदागांव बस्ती में जंगल से भटक कर गांव में आया चीतल,वन विभाग टीम द्वारा सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया
परिसर इंदागांव के वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 1219 की ओर से एक वन्य प्राणी चीतल जिसको कुत्ते द्वारा दौड़ते हुए ग्राम इंदागांव के कोयला भट्ठी बस्ती की ओर दौड़ाया गया,जिससे चीतल अपनी सुरक्षा के लिए कोयला भट्टी के पास स्थित बीएसएनएल टावर के लिए बनाए गए बाउंड्री वॉल में घुस गया जिसकी सूचना मिलते ही दोनों परिक्षेत्र के दक्षिण उदंती एवं इंदागांव के वन कर्मियों द्वारा