जबलपुर: फर्जी तरीके से मकान लेकर ₹20 लाख का लोन, मकान मालिक बेखबर, आधारताल थाने पहुंचे पीड़ित!
अधारताल के कुदवारी में एक मकान की फर्जी पावर ऑफ अर्टनी बनाकर जालसाजों ने बीस लाख का लोन ले लिया। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब मकान मालिक को नोटिस मिला कि उस पर कर्ज है। वो भी लगभग 20 लाख रुपए का, वहीं शिकायत के बाद अब आधारताल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की है। थाना प्रभारी आधारताल प्रवीण कुमार कुमरे ने बुधवार शाम लगभग 6 बजे बताया ...