बदायूं: ककोड़ा और गरूईया रोड पर रेता उतार कर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी, ट्रैक्टर चालक की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
Budaun, Budaun | Nov 20, 2025 बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र लभारी गांव के रहने वाले 34 वर्षीय विजय सिंह पुत्र खयाली गांव के लोगों के साथ ट्रैक्टर ट्राली में रेता भरकर उतारने गए थे। वह रेता उतार कर लौट रहे थे कि तभी थाना कादरचौक क्षेत्र के ककोड़ा और गरूईया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके नीचे विजय सिंह दब गए और उनकी मौत हो गई।