मोकामा के टाल औँटा एवं लखनचंद के बीच किसानों के सैंकड़ों बीघा बोई हुई जमीन में मोकामा नगर परिषद् का पानी घुस गया है, जिससे पूरा खेत जलमग्न हो गया है। यह दृश्य बुधवार लगभग 5 बजे का है। बताया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस समस्या के निजात के लिए एम एल सी नीरज कुमार के द्वारा सदन में भी आवाज उठाई गई थी।