बड़ौद: ग्राम सारसी में एक्सीडेंट से 17 वर्षीय युवक की मौत, बड़ौद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया
बडौद थाने से आज शनिवार शाम 5 बजे प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को एक अज्ञात चारपहिया वाहन चालक ने ग्राम सारसी निवासी बाइक सवार विष्णु लाल पिता बालू जी उम्र 17 वर्ष को लापरवाही पूर्वक एवं तेज गति से वाहन चलाते हुवे टक्कर मार दी थी जिसकी इंदौर स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।बडौद पुलिस ने बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP*46*ZE*0671 के अज्ञात च