करछना: मनैया गंगा घाट पर भारतीय सेवा के जवान की मौत के बाद, सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
करछना थाना क्षेत्र के धरवारा गांव के सामने बीते 29 व 30 नवंबर के मध्य रात्रि ओवरटेकिंग विवाद को लेकर स्कार्पियो सवार पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों ने मिलकर धरवारा गांव की भारतीय सेना का जवान विवेक सिंह को लोहे की रात से मार कर अधमरा कर दिया था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उपचार के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल लखनऊ भर्ती कराया था। जहां सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।