कालाढूंगी: कालाढूंगी नैनीताल मोटर मार्ग पर आबादी के निकट हाथियों का झुंड पहुंचा, वन विभाग की टीम ने बढ़ाई गश्त
कालाढूंगी नैनीताल मोटर मार्ग पर आबादी से सटे क्षेत्र में हाथियों का झुंड पहुंच गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से कालाढूंगी के ग्रामीण क्षेत्रों में यह हाथियों का झुंड लगातार दिखाई दे रहा है।