कसौली: कसौली पुलिस थाने में अवैध देसी शराब बेचने पर मामला दर्ज, 1 गिरफ्तार
Kasauli, Solan | Apr 11, 2024 कसौली पुलिस थाना में बुधवार देर रात्रि अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का मामला दर्ज हुआ है l जानकारी अनुसार पुलिस पुलिस ने गुप्त सूचना पर रामलाल, सपुत्र गुरदासिया गांव टिमली , दाडवा तहसील कसौली सोलन के जब छापा डाला तो उसके पास से 23 देशी शराब की बोतल जब्त की है l पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी l