मानसी रेलवे मैदान में गुरुवार शाम 4:00 बजे को आयोजित पूर्व मुखिया विजय कुमार यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में खगड़िया ने सहरसा की टीम को एक गोल से हरा दिया। मैच आरंभ होते हीं दोनों टीम एक दूसरे पर गोल दागने के लिए खासा आतुर थे। खेल शुरू होने के 16वें मिनट में खगड़िया की टीम ने सहरसा पर एक गोल कर दिया। वही इस गोल के आठवें मिनट मे