नजीबाबाद: नजीबाबाद क्षेत्र के तहसील ग्राम धनसिनी में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार का बच्चा
नजीबाबाद के तहसील ग्राम धनसिनी में कुछ दिनों से देखे जा रहे लगातार गुलदार के चलते वन विभाग की टीम को सूचना देकर लगाई पिंजरे में सुबह 1 दिसंबर को लगभग 8:00 के करीब जब किसान सीताराम और मास्टर रघुवीर सिंह अपने खेतों पर घूमने गए जहां पर किसानों ने अपने खेत पर लगे पिंजरे में कैद गुलदार के बच्चे को देखा खेत पर लगे पिंजरे में कैद गुलदार को देखा गया।