सिराथू: गिरधरपुर गढ़ी गांव में रिश्तेदारी में आए व्यक्ति की घर लौटते वक्त सड़क हादसे में हुई मौत, पुलिस ने पूरी की औपचारिकताएं
कड़ा धाम इलाके में रविवार की रात पुलिस गश्त पर थी।देर रात पुलिस को गिरधरपुर गढ़ी गांव के सामने सड़क पर एक व्यक्ति जख्मी हालत में दिखाई दिया, बाइक भी वहीं पर पड़ी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृतबघोषित कर दिया। बताया जाता है कि गिरधरपुर गांव के राम भवन के घर में लुकिया गांव का व्यक्ति आया था जो रिश्तेदार था।लौटने मे अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई है।