लखनौर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन भारतमाला सड़क एन एच 527 ए पर एक अनियंत्रित कार शनिवार को बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इसमें चालक सहित तीनों सवार बाल-बाल बच गये।थनाध्यक्ष कार्तिक भगत ने बताया कि कार पर सवार सभी लोग सहरसा से झंझारपुर की ओर जा रहे थे।