मनेठी: मजदूरी मांगी तो ईंट-भट्ठा श्रमिकों पर टूटा कहर
महिला, बच्चों व पुरुषों को जमकर पीटा, झोपडिय़ों में छोड़ा करंट
Manethi, Rewari | Jun 27, 2024 मजदूरी मांगी तो ईंट-भट्ठा श्रमिकों पर टूटा कहर महिला, बच्चों व पुरुषों को जमकर पीटा, झोपडिय़ों में छोड़ा करंट पुलिस की लापरवाही आई सामने, दो दिन बाद हुई एफआईआर पिछले काफी समय से ईंट-भट्ठा पर काम कर रहे श्रमिकों द्वारा मजदूरी मांगने पर कहर टूट पड़ा और उनकी जमकर पिटाई की गई। पिटाई से घायलों में महिला व बच्चों सहित लगभग 30 लोग शामिल है।