बिसौली: फैजगंज बेहटा नगर में विश्व हिंदू परिषद व बंजरग दल के निर्देश पर त्रिशूल दिक्षा कार्यक्रम का आयोजन
Bisauli, Budaun | Nov 20, 2025 गुरुवार को 1 बजे करीब फैजगंज बेहटा नगर में स्थित रामबती देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद व बंजरग दल की तरफ से त्रिशूल दिक्षा कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम के बाद नगर के निर्धारित मार्गों पर पथसंचलन निकाला गया। राष्ट्रीय संयोजक ने मां भगवती के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।