कामडारा: पोकला बाजार टांड़ के पास दो वाहनों की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल, CHC कामडारा में भर्ती
Kamdara, Gumla | Nov 6, 2025 कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोकला बाजार टांड़ के समीप गुरुवार की सुबह साढ़े चार बजे के आसपास एक बोलेरो वाहन और टैंकर ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर मे बोलेरो वाहन मे सवार दो लोग क्रमशः अनूज मांझी उम्र 35 वर्ष गाँव गजगांव थाना मुरहू निवासी और शिवदत्त मांझी उम्र 35 वर्ष गाँव हांसा,थाना मुरहू निवासी की मौत घटनास्थल पर हो गई।जबकि वाहन सवार कुल 5 लोग जख्मी हुये।