तिर्वा: इंदरगढ़ के अर्जुन पूर्वा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की हुई मौत, शव छोड़कर भागे
Tirwa, Kannauj | Dec 9, 2025 इंदरगण थाना क्षेत्र के अर्जुन पूर्वा निवासी श्रद्धा पत्नी अजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में हालत बिगड़ गया इससे बचाव के प्रयास में परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे यहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी है।इससे ससुराल पक्ष के लोग शव छोड़कर भाग गए है।मायके पक्ष ने हत्या के आरोप लगाए है।