बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के इको क्लब शा.हायर सेकेंडरी स्कूल ताला एवं बांसुरी फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के पथरहटा सर्किल के ग्राम छतवा मे पर्यावरण जागरूकता( प्रकृति की पाठशाला)कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां विद्यार्थियो को वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण सहित प्रकृति की जानकारी दी गई और प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कृत किया गया।