देेेवरिया: कानपुर में दिल दहला देने वाला हादसा, देवरिया के चार युवकों की दम घुटने से हुई मौत
Deoria, Deoria | Nov 20, 2025 कानपुर के पनकी इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के तव्वकलपुर गांव के चार युवकों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सभी युवक आयल सीड्स कंपनी के परिसर में बने कमरे में सो रहे थे। मौत की जानकारी पर गुरुवार सुबह 10 के करीब मृतकों के घर पर भारी भीड़ जुटी रही।सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो साथी मजदूरों ने......