नेपाल के शुक्ला फाटा नेशनल पार्क से 15 सदस्यों का दल कॉर्बेट नेशनल पार्क मे पहुंचा है, कॉबेट नेशनल पार्क के निदेशक ने दिन सोमवार को 1 बजे बताया कार्यालय के सभागार मे नेपाल से आये वन विभाग के अधिकारी, होटल संचालक, नेचर गाइड के साथ ही स्टेक होल्डर के दल ने पार्क मे पहुंचकर यहां के वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन, इको टूरिज्म के साथ ही विभिन्न जानकारियां ली है।