घनसाली: केपार्स गांव निवासी 22 वर्षीय अनाथ युवक गंभीर बीमारी से ग्रसित, रिश्तेदारों ने विधायक से मदद की लगाई गुहार
भिलंगना ब्लाक के केपार्स गांव निवासी अनाथ युवक गंभीर बीमारी से ग्रसित है।जिसे जोलीग्रांट अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया।परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक से युवक के इलाज हेतु मदद की गुहार लगाई है।कांग्रेस नेता दिनेश लाल ने बताया कि ब्रेन टी बी से ग्रसित मानसिंह बिष्ट के माता- पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। अनाथ होने के कारण उसकी मदद करने वाला कोई नही है।