बड़ोह के राजकीय महाविद्यालय के पास जंगल में आज बुधवार को आग लगी। महाविद्यालय के साथ मज़दूरों की झुग्गी-झोपड़ियों भी थी जिनको खाली करवा लिया था नगरोटा अग्निशवन कर्मियों द्वारा ताकि किसी तरह कि कोई बड़ी घटना न हो।अग्निशवन विभाग के देशराज ने जानकारी दी कि कड़ी मशक्कत के साथ समय रहते आग पर काबू पा लिया गया,अन्यथा आग से कॉलेज व प्रवासियों की झुगी झोंपड़ियां जल जाती।