देवरी: जालखरियोडीह के पास टायर फटने से समान लदा 407 वाहन अनियंत्रित होकर पलटा
Deori, Giridih | Nov 28, 2025 देवरी थाना क्षेत्र स्थित जालखरियोडीह गांव के समीप शुक्रवार लगभग नौ बजे एक चावल, रिफाइन, सरसों तेल आटा आदि समान लदा 407, माल वाहक वाहन का पिछला टायर अचानक ब्लास्ट हो जाने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया जिसमें उक्त वाहन पर लदा समान इधर उधर रोड के किनारे खेत में बिखर गया वहीं कुछ सामान और वाहन क्षतिग्रस्त भी हो गया। बाल बाल चालक व उपचालक बच्चा।