भरथना: भरथना के मोढादेव में खेत की जुताई के दौरान किशोर की रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
भरथना थाना क्षेत्र के मोढ़ादेव गांव में शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। किसान मंशाराम का 17 वर्षीय बेटा रवि यादव खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे रोटावेटर में जा फंसा। तेज धार वाले ब्लेडों में उलझते ही रवि यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।